सीनियर सिटीजन समिति ने मनाया स्थापना दिवस
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): सीनियर सिटीजन कल्याण समिति हापुड के स्थापना दिवस पर पदाधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि समिति सीनियर सिटीजन के कल्याण के लिए कार्य रत है।समिति की साधारण सभा तथा स्थापना दिवस तुलाराम धर्मशाला में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग ने की तथा संचालन महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट ने किया। समारोह में सुपर सीनियर, 80 वर्ष आयु के समिति सदस्यो,संस्थापक, संरक्षक सदस्यो को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष में समिति के नये बने सदस्यों रवींद्र कुमार शर्मा, तारा सिह,डाo पदम सिह, चौधरी इन्द्रजीत सिंह, डाoबृजबाला अग्रवाल, सुशील जैन, अशोक गोयल आदि को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। समिति के महामंत्री रामकुमार गर्ग ने इस वर्ष में समिति द्वारा कराये गये कार्यो की जानकारी दी तथा भविष्य के समिति द्वारा प्रस्तावित कार्यो की जानकारी सभी सदस्यो की दी। समारोह दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वन्दना से प्रारंभ हुआ।छोटे बच्चों ने सामूहिक नृत्य किया। समारोह में गोविंद कुमार गुप्ता,संरक्षक नवरत्न त्यागी, प्रभात अग्रवाल, सुरेश चन्द जैन, राजीव जैन, मंगल सैन गुप्ता, वेद गोयल, सोहन पाल शर्मा, हरीश बसंल, ललित किशोर तनेजा, बी एम गुप्ता, रोहित गर्ग, संजय कंसल,शशी बाला, उषा अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित हुए।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116
आकाश जैन की ओर से पर्युषण दशलक्षण पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं