अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने सपनावत रजवाहे के पास से एक 50 वर्षीय का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया शव पर चोट के निशान है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को लोग रजवाहे के निकट से गुजर रहे थे कि उन्होंने रजवाहे के निकट एक शव पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त का प्रयास किया परंतु मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान है। आशंका है कि किसी ने व्यक्ति की हत्या कर शव को रजवाहे में फैंक दिया और शव बह कर थाना कपूरपुर क्षेत्र में पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622