
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कंदोली में स्थित एक घर में बुधवार की शाम को एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय मुनिराज पुत्र हरपाल निवासी गांव कंदोली का शव बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे के आसपास घर में मिला जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पाकर पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।