पिलखुवा: किसान की हत्या से मची सनसनी
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पबला निवासी किसान घेर पर सो रहा था जिनकी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर एएसपी विनीत भटनागर, थाना प्रभारी रघुराज सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मामला शनिवार की सुबह का है जब 55 वर्षीय सुरेश तोमर का शव घेर में पड़ा मिला। सुरेश के पुत्र ने बताया कि उसके पिता की हत्या की गई है जिनकी गर्दन पर चोट के निशान है।
सूचना मिलने पर एएसपी विदनीत भटनागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हत्या से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि सुरेश गुलाब के फूलों की खेती करते थे।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483