तीन सगे भाई सहित 7 वारंटी जेल भेजे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ पुलिस ने एक अभियान के तहत तीन सगे भाईयों सहित 7 वारंटियों को जेल की हवा खिला दी।
सिम्भावली पुलिस ने मसरुर, जावेद व परवेज (तीनों सगे भाई) निवासी गांव सिखैड़ा, थाना धौलाना पुलिस ने गांव देहरा के अनस व शोएब निवास गांव देहरा तथा बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव लडहरा का डेविड व गांव शेरपुर के बिलाल को न्यायालय के जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT