हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय किसान मज़दूर संगठन के तत्वाधान में सिंभावली और लोदीपुर बिजली घर पर चल रहा किसानों का क्रमिक अनशन रविवार को भी जारी रहा। अनशन का रविवार को वां दिन है लेकिन उनके क्रमिक अनशन पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के आह्वान पर चल रहे अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन में लोदीपुर सोभन के ग्रामीण भी शामिल हुए। इस दौरान जयदेव गिरी, अतुल कुमार, तेज सिंह, राजबल सिंह, हँसबीर सिंह आदि ने संगठन की मांग को उठाया।
किसानों का कहना है कि यदि संगठन के पत्र को संज्ञान में लेकर जिला गन्ना अधिकारी ने जवाब नहीं दिया तो वह 12 अगस्त को कार्यालय का घेराव करेंगे। किसानों का कहना है कि गलत तरीके से बनाए जा रहे बिजली बिलों को ठीक कराया जाए, नलकूप को मुफ्त कनेक्शन दिए जाएं आदि।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586