VIDEO: इस त्यौहार खिलाएं शुद्ध तेल से बनें पकवान, नौजवान ने नौकरी छोड़ शुरू किया कारोबार: 9891851429






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इस त्यौहार अपने और अपनों को शुद्ध तेल में पक्का खाना और पकवान खिलाएं, स्वाद के साथ-साथ सेहत बनाएं। यूरोप रिटर्न हापुड़ के नौजवान ने अपनी नौकरी छोड़ सरसों के तेल का कारोबार शुरू किया है जिसने हापुड़ के ततारपुर के पास एक फैक्ट्री भी लगाई है जहां सरसों का शुद्ध तेल निकाला जाता है। इस फैक्ट्री को दो लोग संचालित कर रहे हैं जिनमें से एक है मोहम्मद सिराज जिन्होंने बताया कि सरसों के तेल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए वह राजस्थान से सरसों लाते हैं और वह सरसों में एक अन्य दाने की मिक्सिंग नहीं करते जिससे निकलने वाला तेल पूरी तरह शुद्ध होता है।
शिराज का दावा है कि सरसों के तेल की क्वालिटी उच्चतम रखने के लिए वह इसमें एक बूंद भी मिलावट नहीं करते। यही कारण है कि उनका तेल पूरी तरह शुद्ध है।
पंचायत सरसों तेल के संचालक अंकित ने बताया कि सरसों को वह मशीन में डालते हैं जिससे खल निकलती है। इस ख़ल को तीन बार डाला जाता है। ऐसे में प्रक्रिया के तहत मशीन से अनफिल्टर तेल निकलता है। इस तेल को वह एक कंटेनर में स्टोर करने के बाद पंप के माध्यम से 18 प्लेट के फिल्टर में पहुंचा देते हैं जहां से यह तेल फिल्टर होने के बाद छनकर बाहर आता है जिसके बाद वह इसे पैकिंग करने के बाद बाजार में बेच देते हैं। नौजवानों की चार ओर प्रशंसा की जा रही है। यदि आप भी सरसों का शुद्ध तेल खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी संपर्क करें 9891851429 या 9958798748 पर। पता: पटना मोड़, गढ़ रोड, हापुड़

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र वंचित न रहे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक का रविवार को यहां भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।      भाजपा के प्रदेश नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहे। केेंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, इस ओर प्रयास रत रहे। स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटे रहे। भाजपा नेताओं का दिल्ली से अमरोहा जाते वक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा,जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, कपिल कुमार एसएम, मोहन कुमार, ललित मोदी आदि ने स्वागत किया।हापुड़ में भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता। (छाया:सीमन) Related posts:गढ़ गंगा मेले की अधूरी तैयारियों पर डीएम हुई नाराजहापुड़ की मीट फैक्ट्री में काम कर रहा 50 हजार का इनामी बदमाश बरेली में गिरफ्ताररेत से भरी बुग्गियां पकड़ीOriginally posted 2020-03-01 11:52:56.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!