हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना बहादुरगढ पुलिस ने शराब के एक ऐसे धंधेबाज को पकड़ा हो जो जनपद अमरोहा से कच्ची शराब बेचने हापुड जनपद मे आया था।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं कच्ची/अपमिश्रित शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान शराब के एक धंधेबाज गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से 20लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।आरोपी जनपद अमरोहा के थाना हसनपुर के गांव धोरिया बिरला का संजय है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
अप्सरा साड़ीज से खरीदें न्या कलेक्शन: 9997358158