हापुड की सेवा बस्ती में स्थापित होगा सेवा केन्द्र
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती जनपद हापुड की बैठक सेवा भारती के जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा की अध्यक्षता में हापुड मे सम्पन्न हुई। बैठक मे नगर की प्रत्येक सेवा बस्ती मे एक सेवा केंद्र स्थापित करने पर विचार विमर्श हुआ। जिला मंत्री ओमप्रकाश ने बताया कि इस समय नगर मे छह सेवा केंद्र चल रहे हैं जिन सेवा बस्तियो मे सेवा केंद्र नही है वहां सेवा केंद्र खोलने के लिए प्रयास जारी हैं।अनुज बिहार सिलाई केंद्र की बालिकाओ को प्रमाणपत्र वितरित किए जाने के सम्बन्ध व्यापक विचार-विमर्श हुआ। सेवा केंद्रो पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक बालिकाओ को रजिस्टर मे दैनिक उपस्थिति तथा दैनिक कार्यक्रम के फोटो ग्रुप पर डाले जाए। जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी तथा सदस्य समय -समय पर केन्द्रो का निरिक्षण कर रजिस्टर मे हस्ताक्षर करे। बैठक मे सेवा भारती के जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तथा शशी गोयल, नगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार,हेमन्त कुमार, अरूण शर्मा, घनश्याम कश्यप आदि उपस्थित थे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586