कनेक्शन देने के नाम पर 20 हजार की रिश्वत लेने वाले ऑपरेटर की सेवा समाप्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम और भ्रष्टाचार का पुराना नाता है। अब बिजली कनेक्शन देने के नाम पर उगाही के मामले में एक ऑपरेटर की सेवा को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच शुरू हो गई है। कमेटी का गठन हो चुका है। संभावना है कि रिश्वत के इस खेल में और भी अधिकारी व कर्मचारी फंस सकते हैं। फिलहाल अधिकारियों की इस कार्रवाई से ऊर्जा निगम में अफरा-तफरी का माहौल है।
उपभोक्ताओं से विद्युत कनेक्शन के नाम पर उगाही के आरोप में ऊर्जा निगम के ऑपरेटर रईस अहमद की सेवा को समाप्त कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी भी गठित की गई है। आरोपी ऑपरेटर की रिश्वत लेते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। 20 हजार की रिश्वत लेते हुए की वीडियो वायरल होने के बाद मामले की शिकायत एमडी कार्यालय में की गई। इसके बाद सुविधा शुल्क लेने वाले ऑपरेटर रइस अहमद की सेवा को अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार ने समाप्त कर दिया है और पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी है।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586