प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से अवैध वसूली के आरोप में कंसलटेंट कंपनी के 3 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त






Share

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से अवैध वसूली के आरोप में कंसलटेंट कंपनी के 3 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त
हापुड़, सीमन: परियोजना अधिकारी डूडा हापुड़ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध वसूली करने  के आरोप में तीन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।  मनोज पुत्र अमर सिंह निवासी पिलखुवा द्वारा शिकायत की गई कि अरिनेम कंसलटेंट कंपनी के अवर अभियंता कुलदीप तोमर द्वारा उनसे अवैध वसूली की मांग की जा रही है। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए आज परियोजना अधिकारी योगराज सिंह गौतम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से अवैध वसूली करने की शिकायत पर जांच की गई। जांच के उपरांत परियोजना अधिकारी द्वारा अरिनेम कंसलटेंट कंपनी के अवर अभियंता कुलदीप तोमर एवं दो अन्य कर्मचारी सौरभ व नगीन सर्वेयर पर कार्यवाही करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।आरोपियों के विरुद्ध थाना पिलखुवा में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से अवैध वसूली को लेकर परियोजना अधिकारी निरंतर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण आवासीय योजना है जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क आवास बनाने हेतु सहायता धनराशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर यदि किसी लाभार्थी से किसी भी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध वसूली की जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लाभार्थियों को सूचित करते हुए कहा कि यदि किसी लाभार्थी द्वारा अवैध वसूली देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य कराने की शिकायत भी प्राप्त होती है तो लाभार्थी के विरुद्ध भी उचित कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी परियोजना अधिकारी (डूडा) योगराज सिंह गौतम ने दी ।

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास से दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरताज ने अपने साथी रिहान के साथ पड़ोस की ही एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। सिकंदर गेट पुलिस चौकी प्रभारी श्रवण गौतम ने एक सूचना पर सरताज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिहान को पहले ही जेल भेज चुकी है। Related posts: जनपद हापुड़ में 27 सौ शस्त्र जमा, 13 हजार के मुचलके पाबंद शराब की दुकान में मिली खामियां सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार में था प्रतिबंधित पशु का मांस Originally posted 2020-02-21 12:11:13.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!