प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से अवैध वसूली के आरोप में कंसलटेंट कंपनी के 3 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त
हापुड़, सीमन: परियोजना अधिकारी डूडा हापुड़ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध वसूली करने के आरोप में तीन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। मनोज पुत्र अमर सिंह निवासी पिलखुवा द्वारा शिकायत की गई कि अरिनेम कंसलटेंट कंपनी के अवर अभियंता कुलदीप तोमर द्वारा उनसे अवैध वसूली की मांग की जा रही है। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए आज परियोजना अधिकारी योगराज सिंह गौतम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से अवैध वसूली करने की शिकायत पर जांच की गई। जांच के उपरांत परियोजना अधिकारी द्वारा अरिनेम कंसलटेंट कंपनी के अवर अभियंता कुलदीप तोमर एवं दो अन्य कर्मचारी सौरभ व नगीन सर्वेयर पर कार्यवाही करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।आरोपियों के विरुद्ध थाना पिलखुवा में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से अवैध वसूली को लेकर परियोजना अधिकारी निरंतर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण आवासीय योजना है जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क आवास बनाने हेतु सहायता धनराशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर यदि किसी लाभार्थी से किसी भी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध वसूली की जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लाभार्थियों को सूचित करते हुए कहा कि यदि किसी लाभार्थी द्वारा अवैध वसूली देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य कराने की शिकायत भी प्राप्त होती है तो लाभार्थी के विरुद्ध भी उचित कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी परियोजना अधिकारी (डूडा) योगराज सिंह गौतम ने दी ।
Originally posted 2020-03-03 12:24:31.