प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन रविवार को जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा के जिला मुख्यालय दफ्तर पर सेवा पखवाड़ा के रुप में मनाया। यह सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलेगा। भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घआयु की कामना की और उन्हें देशवासियों की सेवा तथा देश को प्रगति के मार्ग पर ले जाने के लिए और शक्ति प्रदान करने की कामना की।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने भाजपाइयों व पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण लगाए जाएंगे औऱ आयुष्मान कार्ड बनाना व उसके वितरण का कार्य होगा। सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य हर नागरिक निरोगी रहे तथा गम्भीर रोग से पीड़ित व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे। सेवा पखवाडा में भाजपाई सहयोग करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, निवर्तमान जिलाध्यक्ष उमेश राणा, जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर, भूतपूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत सहित सैकड़ों भाजपाई उपस्थित थे।