हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली चोरों के खिलाफ ऊर्जा निगम ने अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में पिलखुवा में ऊर्जा निगम के एसडीओ ने अवर अभियंता के साथ मिलकर नगर पालिका परिषद पिलखुवा के परिसर में छापा मारा जहां स्थित सात दुकानों में बिजली चोरी मिली जिसे देखकर अधिकारी दंग रह गए।
नगर पालिका परिषद के केबिल को काटकर सात दुकानों में कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। इतना ही नहीं चोरी की बिजली से दुकानों में एसी तक चलाए जा रहे थे। ऐसे में ऊर्जा निगम की टीम ने दुकानों की वीडियो बनाकर केबिल को जब्त करने की कार्रवाई की है। बिजली विभाग की टीम को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया जो कि अपनी दुकानों को बंद कर भाग खड़े हुए।
किराये पर ज्वेलरी लेने के लिए सम्पर्क करें: 9837313131