नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले को सात साल की सजा






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):13 वर्षीय नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायधीश पॉक्सो एक्ट श्वेता दीक्षित ने आरोपी को दोषी मानते हुए मंगलवार को सात वर्ष सश्रम कारावास और 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। अर्थदंड की 80% धनराशि नाबालिग के माता-पिता को दी जाएगी। साथ ही पीड़िता के पुनर्वास के लिए एक लाख की धनराशि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा देय होगी।
मामला 18 मार्च 2015 का है जब थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि जनपद रामपुर के थाना क्षेत्र के गांव मंडी मिल्क निवासी मुस्तकीम ने किशोरी का अपहरण किया है। पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान किशोरी से दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने मुकदमे में अपहरण दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाएं। पीड़िता की बहन की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
जांच के बाद पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट पेट पेश की जहां सुनवाई के दौरान मंगलवार को आरोपी को दोषी मानते हुए उसे सात साल सश्रम कारावास और 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई।

GPS Tracker-CCTV लगवाने के लिए कॉल करें: 8979003261, 8126293996

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

चार बदमाशों से एटीएम कार्ड व शराब बरामद

Share

Shareगढ़मुक्तेश्वर।स्थानीय पुलिस ने पलवाड़ा रोड पर चैकिंग के दौरान एक स्वीफ्ट कार इक्कीस पेटी शराब,तीस एटीएम कार्ड बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी लोगों को झांसा दे कर एटीएम कार्ड बदल कर पैसा उड़ा लेते थे और होली पर्व पर शराब की तस्करी में लिप्त थे। Related posts: 8 वारंटी पकड़े गए ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकाप्टर हादसे में निधन पर यूपी में भी राजकीय शोक घर में हुए विवाद के बाद मज़दूर ने खाया जहर, मौत Originally posted 2020-03-02 12:01:44.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!