हापुड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, 12 महिलाओं समेत 15 पकड़े, आपत्तिजनक सामग्री बरामद






Share

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर, अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ की दस्तोई रोड पर स्थित आदर्श नगर व जसरूप नगर में एक मकान सेक्स रैकेट का अड्डा बना हुआ था जहां से पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा करते हुए देह व्यापार में शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें नेपाल और बिहार की महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। सेक्स रैकेट का अड्डा बन चुके मकान से 18 मोबाइल फोन, 8340 नकद, सील और इस्तेमाल हुए कंडोम बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: ये भी पढ़ेः- हापुड़ के होटल गलत गतिविधियों में लिप्त

हापुड़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि हापुड़ की दस्तोई रोड पर स्थित जसरूप नगर में चंचल पुत्री राकेश के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना को सटीक मानकर पुलिस ने जाल बिछाया और मौका देखकर छापा मार दिया। पुलिस ने आपत्तिजनक चीजें भी मकान से बरामद की हैं। साथ ही 12 महिलाओं समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान मकान में मौजूद आरोपियों में हड़बड़ी मच गई। सभी अपना मुंह छिपाने लगे लेकिन पुलिस ने एक को ना छोड़ा और गिरफ्तार कर लिया।


इन 15 को पकड़ा:
पुलिस ने बबीता पत्नी श्याम कुमार बंसल, सीमा पत्नी नेत्रपाल, नानक चंद पुत्र हरवंश, निवासीगण आदर्श नगर कॉलोनी हापुड़, सुमन पत्नी राजीव निवासी मोहल्ला चमरी हापुड़, सोनम पत्नी विजेंद्र सिंह निवासी ग्राम खेड़ा पिलखुवा, शबाना पत्नी आरिफ निवासी आदर्श नगर कॉलोनी हापुड़, सुमन पत्नी सतीश निवासी रामगढ़ी हापुड़, मूल रूप से बिहार के नालंदा के गांव हिलसा निवासी रिचा पत्नी मुकेश जो हाल में चंचल के मकान में रह रही थी समेत नेपाल के काठमांडू के गांव भरईया निवासी रितु पत्नी नरेंद्र पुत्री राम चरण हाल निवासी मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के लोहा का अहाता, सोनिया पुत्री राजा राम निवासी लोहे का अहाता निवासी ब्रह्मपुरी मेरठ, पिंकी पुत्री अशोक निवासी गोल मार्केट नबी करीम हापुड़, इरशाद पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर रोड हापुड़, महेंद्र पुत्र रामफल सिंह निवासी सैतकुआं खरखोदा मेरठ, अरुणा पत्नी सुनील पुत्री सोमवीर सिंह निवासी मानपुर गढ़ रोड थाना मेडिकल जिला मेरठ तथा चंचल पत्नी सुशील निवासी दसोई रोड जसरूप नगर हापुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि यह घिनोना खेल चंचल के मकान में चल रहा था।
यह किया बरामद: 
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो इस्तेमाली कंडोम, 10 सील पैकेट समेत कंडोम के कुल 16 पैकेट, 18 मोबाइल, 8340 रुपए नकद बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ेः- हापुड़ के होटल गलत गतिविधियों में लिप्त

https://ehapurnews.com/hapur-hotels-indulge-in-malpractices/

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

दुल्हैंडी पर बाबूगढ़ में गोलियां चली

Share

Shareहापुड़, सीमन : यहां से 15 किलो मीटर दूर कस्बा बाबूगढ़ में दुल्हैंडी पर्व पर हथियार बंद बदमाशों ने एक व्यक्ति पर गोलियां चला कर घायल कर दिया। घायल की पत्नी ने तीन आरोपियों के नामजद करते हुए चार लोगोंं के विरुद्ध थाना बाबूगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है।        पुलिस ने बताया कि दुल्हैंडी पर्व  पर बाबूगढ़ कस्बे का रविंद्र कुमार कहीं जा रहा था कि बाबूगढ़ के अम्बेडकर तिराहा पर बाइक सवार कुछ लोगों ने रविंद्र पर तंमचे से अंधाधुंध गोलियां चला दी जिस कारण रविंद्र घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वारदात आरोपियों ने किसी पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया है। रविंद्र की पत्नी  ममता ने इस सिलसिले में तीन लोगों को नामजद करते हुए चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी फरार है। Related posts:गढ़: महिला की मौत का मामला: अस्पताल संचालक समेत पांच पर मुकदमाVIDEO: महिलाओं को हेल्पलाइन के प्रति जागरुक कियाबाबूगढ़: कैशियर पर हमला करने के मामले में महिला समेत चार पर मुकदमाOriginally posted 2020-03-11 12:04:20.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!