शहीद की फोटो जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास हाल में स्थापना से हर्ष






Share

शहीद की फोटो जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास हाल में स्थापना से हर्ष
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सन 1971 भारत पाक युद्ध के बलिदानी शहीद सिपाही राजपाल सिंह पुत्र सरदार जल सिंह 15 पंजाब प्रथम पटियाला निवासी ग्राम सादुल्लापुर बांगर पोस्ट महल वाला जिला मेरठ का फोटो जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास केंद्र मेरठ मेः स्थापित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमोलक जीत सिंह जी पी वी एस एम वी एस एम एवं लेफ्टिनेंट जनरल जे आर भाटी जी ने शहीद सिपाही राजपाल सिंह की फोटो पर माल्यार्पण किया एवं शहीद की फोटो को जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास मेरठ के हाल में सुशोभित करवाया।इस मौके पर सरदार सरबजीत सिंह कपूर राष्ट्रपति पदक से अलंकृत, सरदार मेहताब सिंह रिटायर्ड प्रिंसिपल शिव रतन सिंह मसंद प्रमुख समाज सेवी सरदार भाग सिंह प्रमुख समाज सेवी अनिल शर्मा, डॉ राजेंद्र सिंह ओलख सिंभावली, हरि सिंह तिलक सिंह सो सिंह हाकम सिंह जसविंदर सिंह हाजिर रहे ।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन शुक्ला जी एवं शहीद राजपाल सिंह के भतीजे सरदार बृजपाल सिंह प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ ने सभी आए हुए अतिथियों का सम्मान एवं धन्यावाद किया। इस मौके पर शहीद परिवार की तरफ से आए हुए मुख्य अतिथियों को साल भेंट करके सम्मानित किया गया एवं जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी कैप्टन शुक्ला का भी शहीद परिवार की तरफ से धन्यवाद किया गया।

VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

लूट की योजना बनाते चार बदमाश दबोचे

Share

Share हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद किए हंै।         पुलिस ने बताया कि हाफिजपुर पुलिस रात गश्त पर थी कि एक सूचना मिली कि गांव हाफिजपुर स्टेशन के पास बने एक खंडहर में कुछ बदमाश एकत्र हो रहे है जिनका उद्देश्य राहगीरों से लूटपाट करना है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर खंडहर पर दबिश दी और मौके से चार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ेमें धीरखेड़ा का गौरव, लज्जापुरी का अजय, कोटला मेवातियान का अफसर और असौड़ा का हेम सिंह शामिल हंै। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए है। पुलिस ने आज आरोपियों को जेल भेज दिया।  एक अन्य समाचार के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक इंटर कालेज के पास से इंद्रगढ़ी के ओमवीर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया है। Related posts:रविवार का सब्जियों का भावश्री भैरव अष्टमी पर भैरों बाबा के दर्शन हेतु उमड़े श्रद्धालुवैश्य महासम्मेलन महिला विंग की रेखा जैन जिलाध्यक्ष बनीOriginally posted 2020-03-23 11:45:38.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!