शहीद की फोटो जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास हाल में स्थापना से हर्ष
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सन 1971 भारत पाक युद्ध के बलिदानी शहीद सिपाही राजपाल सिंह पुत्र सरदार जल सिंह 15 पंजाब प्रथम पटियाला निवासी ग्राम सादुल्लापुर बांगर पोस्ट महल वाला जिला मेरठ का फोटो जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास केंद्र मेरठ मेः स्थापित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमोलक जीत सिंह जी पी वी एस एम वी एस एम एवं लेफ्टिनेंट जनरल जे आर भाटी जी ने शहीद सिपाही राजपाल सिंह की फोटो पर माल्यार्पण किया एवं शहीद की फोटो को जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास मेरठ के हाल में सुशोभित करवाया।इस मौके पर सरदार सरबजीत सिंह कपूर राष्ट्रपति पदक से अलंकृत, सरदार मेहताब सिंह रिटायर्ड प्रिंसिपल शिव रतन सिंह मसंद प्रमुख समाज सेवी सरदार भाग सिंह प्रमुख समाज सेवी अनिल शर्मा, डॉ राजेंद्र सिंह ओलख सिंभावली, हरि सिंह तिलक सिंह सो सिंह हाकम सिंह जसविंदर सिंह हाजिर रहे ।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन शुक्ला जी एवं शहीद राजपाल सिंह के भतीजे सरदार बृजपाल सिंह प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ ने सभी आए हुए अतिथियों का सम्मान एवं धन्यावाद किया। इस मौके पर शहीद परिवार की तरफ से आए हुए मुख्य अतिथियों को साल भेंट करके सम्मानित किया गया एवं जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी कैप्टन शुक्ला का भी शहीद परिवार की तरफ से धन्यवाद किया गया।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586