शिक्षामित्रों ने मांगी सुविधाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जनपद हापुड़ के शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान को लेकर 5 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन मंगलवार को हापुड़ में प्रशासनिक अफसर को दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा, रजनी प्रभा यादव, मनोज राठौर, निरंजन कुमार, विनय कुमार आदि मंगलवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पहुंचे और एक ज्ञापन प्रशासनिक अफसर को दिया।
शिक्षा मित्रों की मांग है कि शिक्षा मित्रों को स्थायी कर 62 वर्ष तक 40 हजार रुपए वेतन मान निर्धारित कर 12 महीने कर दिया जाए। महिला शिक्षा मित्रों को उनकी ससुराल के निकट विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाए तथा पुरुष शिक्षा मित्रों को जनपद के मूल विद्यालय में वापसी के लिए अवसर दिया जाए। शिक्षामित्र को शिक्षक की भांति मेडिकल सुविधा आदि मिले।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763