
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में रविवार की रात को कांवड़ लेने बाइक से आए शिव भक्त कांवड़ भरकर वापस लौट रहे थे कि गढ़ में रविवार की देर रात करीब 12:30 बजे के आसपास बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान बाइक पर सवार अमरोहा के गांव इब्राहिमपुर निवासी अंकुर की मौत हो गई जबकि गौरव चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और परिजनों को मामले से अवगत कराया। वहीं घायल का उपचार मेरठ में चल रहा है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586