नाचने वाली कांवड़ के साथ शिव भक्तों ने किया जमकर डांस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में जैसे ही नाचने वाली कांवड़ पहुंची तो श्रद्धालुओं का तांता लग गया। चलती फिरती नाचती यह कावड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। जिसने भी इस कांवड़ को देखा उसने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। आपने खड़ी कावड़, डाक कावड़ आदि कांवड़ सुनी होगी लेकिन भजनों पर नाचने वाली इस कांवड़ को देखने के लिए बाबूगढ़ में आसपास के क्षेत्र के लोग भी इकट्ठा हुए जो नाचने वाली कांवड़ के साथ जमकर झूमे। नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी में नाचने वाली कांवड़ का पूर्व अध्यक्ष जगबीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
शिव भक्तों ने बताया कि वह हरिद्वार से यह कांवड़ लेकर आए हैं जिसमें 30 से ज्यादा लोगों ने सहयोग किया है। नाचने वाली कांवड़ का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बम भोले के उद्घोष से इलाका गूंज उठा। शुक्रवार की रात करीब 11:00 बजे के आसपास नाचने वाली कांवड़ लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने छपकोली स्थित श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर पर भोले का जलाभिषेक किया।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586