घर की खिड़की पर 10 फीट लंबे अजगर को रेंगते देख उड़े होश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव वनखंडा में सोमवार को एक घर में करीब 10 फीट लंबा अजगर घुस आया। अजगर मकान की खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा। तभी ग्रामीणों की नजर अजगर पर पड़ी। सूचना मिलने पर अन्य ग्रामीण भी इकट्ठा हुए जिन्होंने अजगर को पकड़ने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया जिसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक विशालकाय अजगर एक घर में घुस आया। तभी घर में मौजूद लोगों की नजर खिड़की पर रेंग रहे अजगर पर पड़ी। अजगर को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर ग्रामीण इकट्ठा हुए जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया और राहत की सांस ली।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हापुड़ आगमन पर हार्दिक अभिनंदन