हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव देवली में गुरुवार की देर शाम एक युवक मोमोज खाने आया था जिसका आरोप है कि मोमोज में अचानक हड्डी निकल आई जिसकी शिकायत उसने दुकानदार से की लेकिन उसने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस पर ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को दी है।
विनीत कुमार निवासी गांव सादुल्लापुर गढ़ ने बताया कि वह शाम के समय गांव देवली में एक दुकान पर मोमोज खाने के लिए गया था जहां मोमोज खाते समय उसके मोमोज में हड्डी निकल आई। इसके बाद उसने इसकी शिकायत दुकानदार से की उसने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उसके बाद पीड़ित ने 112 डायल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दुकानदार का आरोप है कि उसे बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाए गए हैं। हालांकि पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586