हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में जगह-जगह गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हापुड़ के सराफा बाजार में भगवान गणेश को 51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। श्री गणेश सिल्वर एंड गोल्ड मेल्टर एसोसिएशन ने सराफा बाजार में गणपति बप्पा का पंडाल सजाया है। सुबह बप्पा की आरती की गई और 51 किलो देसी घी के लड्डू का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान राज सावन, वैभव राज आदि उपस्थित रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065