हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली के गांव बक्सर में पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़े तारों को जल्द ही बदला जाएगा जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगा। जर्जर तारों की वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन तार टूट रहे हैं। शनिवार क उर्जा निगम की टीम ने गांव में जर्जर तारों का सर्वे किया और सबंधित अधिकारियों को तार बदलने के निर्देश दिए।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130