सिम्भावली पुलिस ने तीन वारंटी दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी लम्बे समय से तारीख पर न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे जिस कारण पुलिस ने वारंट जारी किया था।
आरोपी थाना सिम्भावली के ग्राम नयाबांस के चेतन, लौकेश व सुभाष है। आरोपियों पर करीब एक दशक पहले घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद