हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रही महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला की पहचान बालेश्वरी निवासी सिखेड़ा के रूप में हुई है।
मंगलवार की दोपहर बालेश्वरी खेतों पर काम कर रही थी जिसके बाद वह घर लौट रही थी। हाईवे की सर्विस रोड पर सड़क पार करते समय सामने से आए एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।