एल एन पब्लिक में गायन प्रतियोगिता का आयोजन






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में यहां गढ़ रोड स्थित एल एन पब्लिक में गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग में खुशी, रुद्राक्ष एवं प्राची क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।जूनियर वर्ग में प्रियांशी, रिदम एवं गर्वित क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर पंकज अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं। स्कूल के सचिव विनय त्यागी ने कहा कि कड़ी मेहनत करने वाले के लिए प्रतियोगिता हमेशा मददगार होती हैं।
स्कूल प्रधानाचार्य डा आराधना बाजपेई ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। आने वाला कल हैं ।
एलायंस क्लब के अध्यक्ष माधव बंसल एवं सचिव डा राजेश्वर सिंह ने कहा कि विश्लेषण करने के लिए दूसरों के साथ प्रतियोगिता एवम स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करना बहुत जरूरी है।
संस्था के इंटरनेशनल प्रोग्राम चेयरपर्सन डा अनिल बाजपेई एवं कोषाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा बच्चे ही देश की असली संपत्ति होते हैं। आज के बच्चे कल के युवा हैं । देश की बागडोर इनको ही संभालनी है। बच्चे देश के सुनहरे स्वप्न हैं।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेखा सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डा राजेश्वर सिंह ने कहा कि अगर आपके पास कोई हुनर है, क्षमता है तो प्रतियोगिता में विजेता बनना सकारात्मक पहलू की ओर बढ़ना होता है।
मल्टीपल चेयरमैन राकेश महेश्वरी एवं विनोद गुप्ता ने कहा निकट भविष्य में एलायंस क्लब सर्वोत्तम के तत्वावधान में एक बड़ा इंटर स्कूल कंप्टीशन आयोजित किया जाएगा।
महावीर वर्मा एवं रविंद्र सिंघल ने कहा प्रतियोगिता के माध्यम से हमें ज्यादा सीखने की ललक उत्पन्न होती है।
कार्यक्रम की जज नूतन,शिक्षक अनिल कश्यप,पूजा रानी को सम्मानित किया गया।
नंदिनी, मदीहा, दिव्या, दीपिका, भावना, यशु, यशश्वी, कनिका, ज़ैद ,ध्रुव, कृष, अर्श, जसवीत, शिखर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। यक्षवीर का सहयोग सराहनीय रहा।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    तीन बदमाश दबोचे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:जनपद निवासी बॉडीगार्ड को गाजियाबाद पुलिस से हुई मुठभेड़ में लगी गोलीछत के रास्ते बैंक में किया प्रवेश, दीवार काटकर चोरी का प्रयाससौतेली मां की शिकायत करने थाने पहुंची 12 साल की बच्चीOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!