हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना सहित 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 बाइक बरामद की है जो विभिन्न जनपदों से चोरी कर सरसों के खेत में छिपा कर रखी गई थी।
पुलिस ने बताया कि बाबूगढ़ पुलिस रात सिकंदरपुर काकोड़ी मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने दो बाइकों पर सवार 6 युवकों को रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस को चकमा देकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर सभी 6 युवकों को बाइक सहित दबोच लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए सभी 6 युवक बाइक चोर निकले। पकड़े गए बाइक चोर थाना बाबूगढ़ के गांव सिकंदरपुर काकोड़ी के दीपक, प्रशांत, देवेश शर्मा, अर्जुन, तुषार व सोनू है। पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर बीबी नगर रोड पर स्थित एक सरसों के खेत से चार बाइक बरामद की। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे विभिन्न जनपदों से बाइक चोरी कर खेतों में छिपा देते थे और ग्राहक मिलने पर बेच देते थे। रात भी वे दो बाइक लेकर बेचने हेतु हापुड़ व मेरठ जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
हापुड़ में पकड़े गए बाइक चोर। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-03-15 11:49:31.