पांच गोल्ड समेत छह पदक झटके
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के खिलाड़ियों ने मेरठ में आयोजित ओपन पावरलिफ्टिंग सब जूनियर एवं सीनियर मास्टर डेड लिफ्ट बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है।मेरठ में स्थित एसपी फार्म हाउस में बुधवार को आयोजित एक दिवसीय प्रतियोगिता में पिलखुवा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और 5 स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया।
आपको बता दें कि कोच राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पिलखुवा के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया है और उन्होंने बताया कि 53 किलो भार में निशांत कुमार ने सब जूनियर में 160 किलो वजन उठाकर डेड लिफ्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 59 किलो भार जूनियर में हर्ष कुमार ने 160 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 59 किलो भार में शिव सैनी ने 130 किलो वजन उठाकर दूसरा स्थान, 74 किलो भार में आदित्य मलिक 200 किलो वजन उठाकर जूनियर में पहला, 83 किलो भार में रितेश भारती ने सीनियर में 290 किलो और 93 किलो भार में गोविंदा ने सीनियर में 230 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर लाल बहादुर, सुमित रोहिल्ला, गौरव चौहान, सुमित तोमर, संदीप तोमर अन्य लोग उपस्थित रहे।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700