हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में डेंगू लगातार पैर पसारता जा रहा है। गुरुवार को भी जनपद में डेंगू के 6 नए मामले मिले हैं जिनका उपचार चल रहा है। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 65 पहुंच गई है। ऐसे में पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, मच्छरों से बचाव के लिए क्रीम आदि का इस्तेमाल करें जिससे डेंगू से बचने में सहायता मिल सकती है। चिकित्सकों का कहना है कि यदि कोई बुखार से ग्रसित है तो वह नारियल पानी समेंत लिक्विड पदार्थ का सेवन अवश्य करें।
सरकारी लैब में इस वर्ष अभी तक 65 संदिग्धों में डेंगू की पुष्टि हुई है। शहर और देहात क्षेत्र में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 31 संदिग्धों की एलाइजा जांच की गई जिनमें छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है जिनका उपचार चल रहा है।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101