हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगर गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर रविवार को जल लेने आए छह श्रद्धालु गहरे जल में जाने के दौरान डूब गए जिन्हें गोताखोरों ने सकुशल बचा लिया। सावन के चौथे सोमवार को भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर पहुंचते हैं। ऐसे में रविवार की सुबह से लेकर शाम तक गंगानगर में बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचे जिनमें से छह बह गए। हालांकि गोताखोरों ने कड़ी मशक़्कत के बाद उन्हें बचा लिया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700