चने से लदा छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलटा, वैगनआर भी चपेट में आई
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बाबागढ़ गांव के सामने बछलौता रोड पर शुक्रवार को एक छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान एक वेगनआर गाड़ी उसकी चपेट में आ गई। सड़क हादसे के दौरान वेगनर गाड़ी का चालक घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और लोगों का हाल जाना। वहीं सड़क हादसे के दौरान यातायात अवरुद्ध हो गया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराया और उन्हें कब्जे में लिया। मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार की दोपहर का है जब बाबूगढ़ छावनी की ओर से एक छोटा हाथी बछलौता की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बाबूगढ़ गांव के सामने पहुंचा तो अचानक उसका स्टेरिंग फेल हो गया। छोटा हाथी ओम प्रकाश चला रहा था जिसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। छोटा हाथी चने से लदा हुआ था। इस दौरान एक वेगनआर गाड़ी भी उसकी चपेट में आ गई। वेगनर गाड़ी को चालक ललित चला रहा था जिसमें गाड़ी का मालिक स्वामी सिंह भी मौजूद था। सड़क हादसे के दौरान ललित घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ललित को अस्पताल भेजा। साथ ही दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586