हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावली की ओर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी के पहियों के ब्रेक शनिवार को अचानक जाम हो गए जिसके कारण चिंगारी उठने लगी। इस दौरान बोगी से धुआं उठता देख रेलवे विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों में हड़कंप मच गया तो वहीं यात्रियों में भगदड़ मच गई। ट्रेन के चालक ने ट्रेन को रोका और मामले की जांच शुरू हुई। हालांकि कुछ देर बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
आपको बताते चलें कि हापुड़ गढ़ रेल मार्ग पर शनिवार की शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन बरेली को जा रही थी। ट्रेन के ब्रेक अचानक जाम हो गए जिसके पश्चात टेक्निकल कर्मियों ने पहियों के ब्रेक शूज को दुरुस्त किया और ट्रेन को रवाना किया गया।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT