लोहड़ी पर्व पर सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): पंजाबी सभा समिति हापुड़ ने लोहड़ी पर्व धूमधाम से परम्परागत ढंग से गुरूवार की देर शाम हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम में सबसे पहले लोहिड़ी जलाई गई। इस अवसर पर पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी व पंजाबी सभा हापुड़ के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने कहा पंजाबी समाज का लोहड़ी उत्सव पूरे भारत में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है और जल्दी पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश का बड़ा कार्यक्रम हापुड़ में आयोजित किया जाएगा।समारोह में उपस्थित सभा के संरक्षक डॉ मनमोहन कक्कड़,अशोक ग्रोवर, सुभाष खुराना और मार्गदर्शक ऋषि लाल चावला, सुभाष सहगल, अशोक सोढ़ी, सरदार कर्म सिंह का शाल ओढाकर उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी पंजाबी सभा हापुड़ के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, सभा के सचिव लेखराज अनेजा, कोषाध्यक्ष मदन भसीन, राजेंद्र आहूजा, श्याम सुन्दर खन्ना, राजीव चुग, संजय सहगल इशू साहनी आदि उपस्थित रहे।
गर्म कपड़ों पर 50% तक की भारी छूट: 9410442142