गांव सलाई में शीतल व मीठे शर्बत की प्याऊ लगाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पास के ग्राम सलाई में गर्मी को देखते हुए सोमवार को मीठे शरबत के वितरण का आयोजन किया गया जिसमें बड़े बुजुर्ग, बच्चों व सभी को शीतल जल व मीठा शर्बत पिलाया गया और सभी ने गर्मी से राहत महसूस की।यह प्याऊ मिन्ना मार्केट, सलाई में लगाई गई।इस अवसर पर कादिर मिन्ना, ओवेस चौहान, साकिब चौधरी, अफरोज मिन्ना, फिरोज मिन्ना , रिहान मिन्ना, जुबैर मिन्ना, एस के त्यागी, जावेद बलजोरा, आरिफ घुंगराला, फरमान मोती वाला, शहबाज चिकन प्वाइंट, ओसामा मिन्ना, अनस प्रधान उपस्थित थे।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878