हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के परिवहन कार्यालय के लिए दादरी में भूमि का चयन हुआ है जिसे समतल कराने के लिए एक बजट तैयार किया गया है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। जमीन को समतल करने का कार्य शुरू होगा। इस कार्य पर लगभग 35 लाख रुपए खर्च होंगे। पूरे प्रोजेक्ट पर 10 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
आपको बता दें कि विभाग ने गांव दादरी में दो एकड़ जमीन चिन्हित की थी लेकिन यह जमीन समतल नहीं है। इसलिए सबसे पहले जमीन को समतल करने का कार्य शुरू होगा। कार्यसंस्था को पूरे प्रोजेक्ट पर मिलने वाले 10 करोड़ में से ही इस मिट्टी भराव के कार्य को कराया जाएगा। इसके निर्माण के लिए बनी कमेटी ने प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस कमेटी में एआरटीओ प्रशासन, डिप्टी कलेक्टर अंकित वर्मा, जल निगम के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार आदि शामिल है। एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एक पास से गुजर रही सड़क पर ट्रायल कराया जाता है। इसके साथ ही वाहनों की फिटनेस का कार्य भी सड़क किनारे वाहन खड़े करके होता है। कार्यालय के निर्माण के लिए सबसे पहले मिट्टी भराव का कार्य होना है। उम्मीद है कि अगस्त में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700