हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में गजरौला बिजनौर रेलखंड के गजरौला बिजनौर यार्ड में फुटओवर ब्रिज पर नए गार्डन लगाने व मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 23 से 29 अगस्त तक ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया है। मामले में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि कार्य के चलते डिब्रूगढ़ से वाया हापुड़ से लालगढ़ जाने वाली गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस 31 अगस्त को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।
ट्रेन नंबर 12037 कोटद्वार से दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस को 28 अगस्त को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा। सहरसा से अमृतसर ट्रेन संख्या 12203 को सहरसा स्टेशन से 150 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586