हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले की विधवा महिला पर उसके बेटे ने रोड से हमला किया। सिर में रोड लगने के कारण पीड़िता बेहोश होकर गिर पड़ी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहात क्षेत्र के मोहल्ला मेहताब गढ़ी निवासी मनीष ने बताया कि कुछ दिन पहले ओमपाल का निधन हो गया। किसी तरह वह परिवार का पालन पोषण करती है। पीड़िता का आरोप है कि उसका बेटा मोहित उसके साथ मार-पिटाई करता है और प्रताड़ित करता है। मामला नौ सितंबर का है जब मोहित ने लात-घूंसों से मुनेश पर हमला कर दिया। इस दौरान मुनेश के सिर में गंभीर चोट आने के कारण वह बेहोश होकर गिर गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए उसके बाद आरोपी मोहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264