कालेजों में वाहन पार्किंग शुल्क पर सपाई भड़के
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी छात्र सभा की अगुवाई में सोमवार को हापुड़ से सपाइयों ने कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी सपाई कालेजों में वाहन पार्किंग फ्री करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव रविंद्र यादव, पुरुषोत्तम वर्मा, गौरव गोयल, रोहित पार्चा आदि सपा का झंडा उठाए कलैक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि स्कूल व कालेजों में वाहन पार्किंग फ्री की जाए ताकि छात्रों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़े। उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई का भी विरोध किया। सपाइयों ने मांग के समर्थन पर एक ज्ञापन प्रशासनिक अफसर को दिया।