थाना समाधान दिवस में एसपी व डीएम ने सुनी समस्याएं






Share

थाना समाधान दिवस में एसपी व डीएम ने सुनी समस्याएं

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पिलखुवा थाने में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह भी मौजूद रही। वहीं बाबूगढ़ थाने में बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने लोगों की फरियाद सुनी और संबंधित को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का निपटारा शीघ्र से शीघ्र करने के निर्देश दिए। अन्य थानों में भी फरियादियों की फरियाद सुनी गई और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। हापुड़, हाफिजपुर, धौलाना, कपूरपुर, सिंभावली, गढ़ आदि थानों में भी थाना समाधान दिवस लगाया गया।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    Britannia कर रही ग्राहकों के साथ धोखा, कंपनी का बिस्किट खरीदने वाले ज़रुर पढ़ें

    Share

    Shareबड़ी-बड़ी कंपनियां ग्राहक तक अपनी पहुंच बनाने के लिए और उसे अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए हरसंभव प्रयास करती हैं. कई बार तो नामी कंपनियां धोखा देने पर भी उतारू हो जाती है. ऐसी ही कुछ हरकत नामी कंपनियों में से एक ब्रिटैनिया (Britannia) द्वारा भी किया जा रही है जिसका शिकार हर कोई हो रहा है। आइए आपको समझाते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला? दरअसल Britannia Nutri Choice Digestive Hi-Fibre नाम का बिस्किट आज कल खूब डिमांड में है। ये बिस्किट आपको एक साधारण किराने की दुकान से लेकर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में मिल जाएगा। कमाल की बात ये है कि खूब पसंद किए जाने इस बिस्किट की सेल को बढ़ाने के लिए कंपनी ने लोगों के साथ छल करने का रास्ता अपनाया है। बड़े शब्दों में Free लिखकर कंपनी कोई डिस्काउंट नहीं दे रही। आइए आपको समझाते हैं पूरा मामला: Britannia Nutri Choice Digestive Hi-Fibre नाम का बिस्किट अगर आप लेने जाएंगे तो 100 ग्राम वाले बिस्किट पर 20/- MRP लिखी है। इसका मतलब बिस्किट की कीमत 200/- प्रति किलो है। अगर आपको 200 ग्राम बिस्किट खरीदना है तो इस हिसाब से उसकी कीमत 40/- हो गई। कंपनी ने मार्किट में 200 ग्राम का पैकेट निकाला है जिसकी MRP 40/- है लेकिन कस्टमर को आकर्षित करने के लिए उसने इस पैकेट पर 33% Free लिखा है जो कि सीधे-सीधे ग्राहक की आंखों में धूल झोकना है जिसे देखकर लोग अक्सर इसे फायदे का सौदा मान लेते हैं। कंपनी ने इसके ऊपर साफ शब्दों में क्या लिखा है आइए आपको बताते हैं: MRP: Rs 40/- Net Weight: 150 gram…

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!