हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सोमवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। हापुड़ के कप्तान रात गश्त पर निकले और जगह-जगह बने चेकिंग पॉइंट्स पर पहुंच कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाने के लिए कहा।
दरअसल जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बने चेकिंग पॉइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को चेक करने के लिए हापुड़ के कप्तान अभिषेक वर्मा मैदान में उतर आए जिन्होंने भ्रमण कर क्षेत्र का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।