हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बीती रात छिजारसी टोल प्लाजा के आसपास पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कांवड़ियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान गाजियाबाद बॉर्डर पर पहुंचकर कप्तान ने कहा कि जनपद में प्रवेश करने पर संदिग्धों पर पैनी निगाह रखी जाए।
कावड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा बेहद गंभीर हैं जिन्होंने गुरुवार की रात को छिजारसी टोल प्लाजा के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा, बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।