हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार को गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को शिवभक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने गंगा के किनारे रेस्क्यू करने वाली टीम की भी व्यस्थाओं को परखा। पुलिस को निर्देश दिए कि कोई भी श्रद्धालुओं गहरे पानी में ना जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। गोताखोरों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया और सभी पुलिसकर्मियों से कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र अधिकारी एवं गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर अंकित आदि उपस्थित रहे।
I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर