हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बुधवार की रात करीब 12:00 पुलिस कर्मियों का टेस्ट लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को परखने के लिए हापुड़ और पिलखुवा के बीच कार लूट की सूचना दी और सभी चौकी प्रभारियों को बैरियर लगाकर सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक खुद प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर निकले। ऐसे में परीक्षा में पिलखुवा की मारवाड़ और बस स्टैंड चौकी फेल हो गई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को कार्य में सुधार की हिदायत दी।
दरअसल हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बुधवार की रात को 12:00 पिलखुवा थाने के कोतवाल को जानकारी दी कि हापुड़ और पिलखुवा के बीच कार की लूट हुई है और सभी चौकी प्रभारियों को बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए। चेकिंग को परखने के लिए पुलिस अधीक्षक आई-10 कार में सवार होकर निकले। जब वह मारवाड़ और बस स्टैंड चौकी के सामने से निकले तो उनकी गाड़ी को किसी पुलिसकर्मी ने नहीं रोका। बस स्टैंड चौकी प्रभारी खड़े होकर बातें कर रहे थे जबकि मारवाड़ चौकी प्रभारी पॉइंट पर मौजूद ही नहीं थे। ऐसे में एसपी की गाड़ी को धौलाना रोड पर स्थित सिखेड़ा चौकी पर चेकिंग के लिए रोका गया। एसपी की कार को रोकने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी हासिल हुई जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। एसपी की इस परीक्षा में मारवाड़ और बस स्टैंड चौकी पुलिस फैल रही।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878