हापुड़, सीमन : समाजवादी पार्टी ने जनपद हापुड़ में हर्ष फायरिंग से हो रहे हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की मांग की है।
सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने बताया कि गत 25 फरवरी को थाना बहादुरगढ़ के गांव करीमपुरा में चढ़त के वक्त हुई अंधाधुंध हर्ष फायरिंग में सिम्भावली के गांव नया बांस के सुधीर यादव की मौत हो गई थी। इस सिलसिले में नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हंै। सपा की मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और उनके लाइसैंस रद्द किए जाए तथा मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए। सपा ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन पुलिस अधिकारी को दिया। इस मौके पर पुरुषोत्तम वर्मा, ललित यादव, राजवीर आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में सपाई ज्ञापन देते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-03-06 12:02:14.