हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित वैशाली कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन टूटने से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इस दौरान तार टूटने से निकली चिंगारी से लोगों में दहशत मच गई। घरों में बैठे लोग तेज आवाज सुनकर जैसे ही बाहर आए तो उनके होश उड़ गए जिन्होंने तुरंत विभाग को मामले से अवगत कराया। इस दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामला बुधवार की देर रात का है जब वैशाली कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट गया जिससे तेज धमाके होने लगे जिसका शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए। इस दौरान लोगों ने तार से दूरी बनाने में ही भलाई समझी। तार टूटने के दौरान क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। मामले की जानकारी मिलने पर विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत कर तार को जोड़ने का प्रयास शुरू किया।