हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित अटल गौरव पार्क के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे अचानक स्पार्किंग हुई। स्पार्किंग इतनी जबरदस्त थी कि कुछ समय के लिए क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई और ट्रांसफार्मर के नीचे उगी झाड़ियों ने आग पकड़ ली। राहत की बात यह रही कि मौके से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब आग पर पड़ी तो उन्होंने आग बुझाई। हालांकि कुछ देर बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो गई जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
अटल गौरव पार्क के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में तेज आवाज के साथ स्पार्किंग हुई। स्पार्किंग की वजह से हापुड़ के मोहल्ला आर्य नगर, जवाहर गंज, दिल्ली रोड आदि इलाकों की विद्युत आपूर्ति कुछ देर के लिए प्रभावित हो गई। हालांकि लोगों ने समय रहते आग पर काबू पाया तो वहीं विद्युत विभाग ने आपूर्ति को सुचारू किया।