चैक बाउंस निस्तारण हेतु 22,23,24 जनवरी 2024 को विशेष लोक अदालत
हापुड सूवि(ehapurnews.com): विशेष लोक अदालत दिनांक 22, 23 एवं 24 जनवरी 2024 को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 20.12.2023 को माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय के सभी दाण्डिक न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन नोडल अधिकारी/अपर जिला जज, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल की देखरेख में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ श्रीमती छाया शर्मा द्वारा किया गया।
अपर जिला जज/नोडल अधिकारी डॉ० रीमा बंसल द्वारा अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर चर्चा की, उन्होंने 138 एन.आई. एक्ट से संबंधित एवं न्यायालयों में लम्बित वादों में से चिन्हांकित वादों को निस्तारित करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्री-ट्रायल की बैठकों में मामलों को चिन्हित कर, सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास करें। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्रीमती छाया शर्मा द्वारा कहा कि 22,23 व 24 जनवरी को 138 एन.आई. एक्ट के लम्बित विवादों से संबंधित विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराये। उन्होंने बताया गया कि 29,30 व 31 जनवरी को विद्युत अधिनियम, 2003 के लम्बित वादों की विशेष लोक अदालत का आयोजन भी होगा, जिसमें उपभोग्ता वादों का निस्तारण करा सकते हैं। बैठक में श्री विकास कुमार सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़, सोनाली रतना अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़, प्रतिभा भाग्यश्री न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम हापुड़, श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह सिविल जज (जू०डि०) द्वितीय हापुड़, श्री धर्मेन्द्र भारती सिविल जज (जू०डि०)/एफ.टी.सी. प्रथम हापुड़, तन्वी सिंह अपर सिविल जज (जू०डि०) प्रथम हापुड़, दीपक गौतम अपर सिविल जज (जू०डि०) द्वितीय हापुड़ व अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
हापुड़ से खरीदें रेडीमेट बाउंड्री व इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more