मतदाता बनने के लिए अगले माह विशेष अवसर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लखनऊ। चुनाव आयोग मतदाता बनाने के लिए नवंबर में खास अवसर मुहैया कराएगा। 27 अक्तूबर से 11 दिसंबर के बीच छह खास तिथियां तय होंगी, जब हर बूथ पर मतदाता सूची में संशोधन के लिए बीएलओ मौजूद रहेंगे। इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसे लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कवायद माना जा ॐ रहा है। चुनाव आयोग 10 जनवरी को अपनी मतदाता सूची प्रकाशित करेगा। उससे पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या घटाने के लिए विशेष अभियान चलाने जा रहा है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878