राजकीय पेंशनरों के लिए खास बात
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): राजकीय पेशनरों के लिए यह खास जानकारी है कि, जो पेंशनर अपनी पेंशन जिला कोषागार, हापुड से प्राप्त कर रहे हैं तथा आयकर की परिधि के अन्तर्गत आते है। वे अपने बचत तथा विनियोग संबंधी प्रपत्र व आयकर आगणन की प्रति कोषागार में 20 जनवरी-2023 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे , जिससे उनके आयकर की गणना कर जनवरी माह की पेंशन का भुगतान समय से किया जा सके। यदि पेंशनर द्वारा अपनी बचत विनियोग उक्त अवधि तक उपलब्ध नहीं कराये जाते तो कोषागार द्वारा अपने स्तर से आयकर की कटौती कर पेंशन का भुगतान कर दिया जायेगा ।यह जानकारी संदीप कुमार वरिष्ठ कोषाधिकारी हापुड़ ने दी।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर