हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की कोठी गेट पर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। यह हंगामा भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ, यह हंगामा अधिकारियों को जगाने के लिए हुआ जिसकी आवाज से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामला वसूली और भ्रष्टाचार से जुड़ा है जहां स्वास्थ्य कर्मी पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़ डॉ सुनील कुमार त्यागी मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए।
आपको बता दें कि एक बार फिर सरकारी कर्मचारी पर भ्रष्टाचार का कलंक लगा है जिसको लेकर कोठी गेट स्थित सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। आरोप है गर्भवती महिला की डिलीवरी के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने चा हजार रुपए रिश्वत की मांग की। परिजनों को मजबूरन चार हजार रुपए देने पड़े जिसके बाद शनिवार को जमकर हंगामा हुआ।
आइए आपको बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है? हापुड़ की मीनाक्षी रोड निवासी हरेंद्र की पत्नी 33 वर्षीय मेघा को प्रसव पीड़ा हुई जिसे कोठी गेट स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। गर्भवती महिला के परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी कराने के लिए स्टाफ नर्स ने उनसे 4,000 रुपए की मांग की। परिजनों ने जैसे-तैसे कर रिश्वत के पैसे स्टाफ नर्स को दिए।
रिश्वतखोरी की जानकारी शहर में काफ़ी तेजी से फैली तो हापुड़ नगर सेवक लक्ष्मण मैदा गोयल वाले भी अस्पताल में पहुंचे भ्रष्टाचार, रिश्वत के खिलाफ मैदान में उतरकर जमकर आवाज उठाई।
स्टाफ नर्स को भ्रष्टाचार के कटघरे में खड़ा देख स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पाकर सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी मौके पर पहुंचे और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वीडियो को यदि गौर से देखा जाए तो प्रकाश में आएगा कि स्टाफ नर्स वीडियो में कुछ पैसे वापस देते हुए दिखाई दे रही है। ऐसे में स्टाफ नर्स पर लगे आरोपों को बल मिल रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि जब सरकार कर्मचारियों, अधिकारियों को तनख्वाह देती है तो फिर रिश्वत किस बात की? मामले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने की जरूरत है। साथ ही काली कमाई करने वालों की संपत्ति की जांच भी होना आवश्यक है।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more